Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 50 पदों की भर्ती 2023 / Chhattisgarh Police Department 50 posts Recruitment 2023

आज की इस लेख में हम छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती के बारे में जानेगे यदि आप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती के बारे में जानना चाहते हैं या छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग वेकेंसी में आवेदन करना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है

छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के द्वारा दिनांक 21.08.2023 को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अन्तर्गत मेल नर्स, फिमेल नर्स, तेच टेक्निशियन, फार्मासिष्ट नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर ड्रेसर के रिक्त पदों की वेकेंसी निकली गई है। छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग में निकली हुई पदों में आवेदन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों होनी चाहिए


छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न पदों की संख्या -

  • मेल नर्स                -  10    
  • फिमेल नर्स            -   4 
  • लैब टेक्निशियन      -   1 
  • फार्मासिष्ट              -   13 
  • नर्सिंग असिस्टेंट      -  7 
  • कम्पाउण्डर           -  12 
  • ड्रेसर                     -  3 

परीक्षा शुल्क 

  • अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग रू. 200/- .
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति रु. 125/-

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न पदों में आवेदन करने के लिए योग्यता -

मेल नर्स -

  •  12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र/रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण।
  • तीन वर्षीय मेडिकल पाठ्यक्रम जो तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत है अथवा चार वर्षीय दी. एस.सी. नर्सिंग अथवा साढ़े तीन वर्षीय जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग (जी.एन.टी.) अथवा तीन वर्षीय जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग।
  • छः माह का इंटर्नशीप जिसका छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउन्सिल अथवा अन्य राज्यों के किसी अधिकृत नर्सिंग काउन्सिल से पंजीयन हो।

फिमेल नर्स - 

  •  12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र / रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण
  •  तीन वर्षीय मेडिकल पाठ्यक्रम जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत है अथवा चार वर्षीय बी.एस.सी. नर्सिंग अथवा 3 वर्ष 6 माह जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग (जी.एन.टी.) अथवा तीन वर्ष जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग एण्ड मिडवायफरी (जी.एन.एम.) पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो।
  • छः माह का इंटर्नशीप जिसका छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउन्सिल अथवा अन्य राज्यों के किसी अधिकृत नर्सिंग काउन्सित से पंजीयन हो।

लैब टेक्निशियन

  •  12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र/रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण
  • दस माह का या एक वर्षीय रोग विज्ञान टेक्निशियन पाठ्यक्रम (पैथोलॉजी टेक्निशियन) उत्तीर्ण या चिकित्सीय रोग विज्ञान में डिप्लोमा डिप्लोमा इन मेडिकल पैथोलॉजी)।

फार्मासिस्ट 

  • 12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र / रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण
  • फार्मासिस्ट का डिप्लोमा जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हो और फार्मेसी कोसिस के फार्मासिस्ट के रूप में पंजीयन हो।

नर्सिंग असिस्टेंट 

  •  12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र / रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण
  • एक वर्षीय पैरामेडिकल प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत है, के साथ पैरामेडिकल कार्यकर्ता के रूप में पंजीकृत हो। 

कम्पाउण्डर

  • 12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र / रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण। 
  •  फार्मासिस्ट का डिप्लोमा जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हो। 
  •  फार्मेसी कौंसिल के फार्मासिस्ट के रूप में पंजीयन हो। 

ड्रेसर 

  • 12वीं कक्षा (10+2), जीव विज्ञान / भौतिक शास्त्र / रसायन शास्त्र विषय में उत्तीर्ण। 
  • एक वर्षीय ड्रेसर पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र उत्तीर्ण जो स्वास्थ्य संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त हो।  

आवेदन भरने की तिथि 

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि  -  20/10/2023
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि  - 30/11/2023

वेतनमान

  • मेल नर्स                -   वेतन मैट्रिक्स लेवल- 7  (प्रारंभिक वेतन रु. 28.700/-)    
  • फिमेल नर्स            -   वेतन मैट्रिक्स लेवल- 7   (प्रारंभिक वेतन रु. 28,700/-)
  • लैब टेक्निशियन      -  वेतन मैट्रिक्स लेवल- 7  (प्रारंभिक वेतन रु. 28,700/-)
  • फार्मासिष्ट              -  वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 (प्रारंभिक वेतन रु. 19,500/-) 
  • नर्सिंग असिस्टेंट      -  वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 (प्रारंभिक वेतन रु. 19,500/-) 
  • कम्पाउण्डर           -  वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 (प्रारंभिक वेतन रु. 19,500/-) 
  • ड्रेसर  

विभागीय पीडीएफ


महत्वपूर्ण जानकारियां

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य हैv 
  • आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा किसी भी प्रकार की मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • निर्धारित तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाए
  • ऑनलाइन आवेदन भरने का दिशा निर्देश को पूरी तरह से पढ़ ले 
  • चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्र अपात्र के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार चयन समिति को होगा
  • अनुशासन एवं नियंत्रण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के अधीन होंगे तथा नियुक्त कर्मचारी नियोक्ता के नियंत्रण में कार्य करेंगे
  • अधूरे भरे गए फॉर्म अमान्य कर दिया जाएगा
  • पात्र अपात्र की जानकारी www.cgpolice.gov.in में जाकर देख सकते हैं

आज के इस आर्टिकल में हम छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती के बारे में जाना। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। स आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.